ज़रा नासमझ हूँ मैं बस !


हर बात पे कहते हैं सब,
ज़रा समझो न,
तुम तो समझदार हो…

कहते कहते  कह गए होंगे वो ,
दिल में थोड़ी है उनके ज़हर जो ,
बुरा मान जाती हो !

दिल पे मत लेना उनकी बातों को,
वो तो ऐसे ही हैं सालों से।
बाकी , तुम तो समझदार हो।

उनकी तो आदत है ऐसी ही।
तुम ज़रा आदत डाल लो।
रिश्ते निभाने हैं , तो त्याग सीखना होगा ,
अपने ज़हन में ये पाल लो।

आखिर छोटी छोटी बातें ही तो हैं !
उनका बखेड़ा क्यों खड़ा करना।
फिर सहने वाला बड़ा होता है कहने वाले से …
अब तुम्हें भला क्या समझाना।

तुम तो बहादुर हो , अकेले ही निपटा लोगी !
तुम तो काबिल हो , तुम्हें किसी की ज़रुरत क्या होगी !
तुम तो Adjustive हो , सब संभाल लोगी !
बाकी , तुम तो समझदार हो !

न जी ! बहुत पड़ गयी भारी ,
मुझे मेरी समझदारी !
अब ज़रा नासमझ बनकर देखती हूँ ,
क्या कोई मेरे लिए समझदार बन सकता है ?

कहते कहते में भी कुछ कह लेती हूँ।
बुरा क्यों वो मानेंगे ?
सब जानते तो हैं, में समझदार हूँ।

सालों से इंतज़ार किया है मैंने भी ,
वो भी समझदार बन जाएँगे कभी।
आज जाओ उनसे कह दो ,
अब नासमझ हूँ में तो !

रिश्तों में इकतरफ़ा  त्याग का ठेका लेना,
मैंने बंद करना सीख लिया है।
दूसरों की आदतों को समझकर , अपनी आदत बदलना …
कितनी जो बुरी आदत थी ,
अब इसका एहसास हुआ है।

हाँ मैं बहादुर हूँ ,
पर ज़िंदगी के जंग को अकेले लड़ना ही इक बहादुरी नहीं।
हाँ मैं काबिल हूँ , ज़रुरत भी  नहीं किसी चीज़ की।
पर ज़रा हाथ बटा लोगे तुम तो , मेरी शूरवीरता कहाँ काम होगी ?
ज़रा भागीदारी निभा लो तुम तो , मेरी काबिलियत कहाँ कम होगी ?

छोटी छोटी बातों के सालों से बटोरे बस्ते में,
इक छोटा सा छेद आया है।
छोटा सा ही तो छेद  है ,
सील लो समय पर बस।
तुमने बखेड़ा क्यों बनाया है !

अब सहनशीलता और बड़प्पन का मुझे नहीं आचार बनाना।
सह लेना ज़रा तुम भी , और उनसे भी कह देना …
आख़िर सहने वाला बड़ा है कहने वाले से।

सालों की थकान है मेरी –
समझदारी की , सहनशीलता की ,
छोटी छोटी बातों की ,
Adjust कर लेने की ,
दूसरों के पुश्तैनी आदतों की …  
इतनी आसानी से कहाँ मिट पायेगी !

हाँ जी ! तुम भी समझदार हो ,
समझा लेना सबको।

मैं अब भी बहादुर हूँ , क़ाबिल हूँ ,
अकेले ही काफ़ी हूँ ,
बस अब ज़रा नासमझ हूँ !!

~ माँ तुम पर बड़ा गुस्सा आता है ~


 
माँ तुम पर बड़ा गुस्सा आता है।
तुमको पनीर , खीर, मिठाई क्यों कुछ नहीं भाता है। 
 
इतनी दूर चलकर  मैं थक जाती हूँ ,
फ़िर भी तुममें , ज़रा सी थकान  नहीं देख पाती हूँ। 
तुम ही बताओ कैसे ? 
तुमपे बड़ा गुस्सा आता है !
 
हर बार ये पूछती रहती हो ,
” क्या पहनूँ ? पड़ोसी  ये पूछे तो क्या कहूँ ?
तुम्हें क्या कहना है , क्या करना है.. 
तुम खुद क्यों नहीं सोच पाती हो ?
 
तुमने तो PhD की है,
फिर ख़ुद क्यों न निर्णय लेती हो !
हाय तुमपे बड़ा ग़ुस्सा आता है !
 
त्यौहार पर चुन चुनकर अपने लिए साड़ियाँ लाती हो। 
फ़िर कहती हो पसंद नहीं और हमें थमा जाती हो। 
माँ तुमपे बड़ा गुस्सा आता है !
 
अपनी डायबिटीज की रिपोर्ट छिपाकर ,
घर पे गुलाबजामुन बनती हो ,
कह तोह रही हूँ, हमें मिठाई पसंद नहीं ,
फ़िर भी हमें ख़िलाती हो। 
तुमपे बड़ा गुस्सा आता है !
 
जितना हमारा करना था , तुम कर चुकी। 
अब हमारे बच्चों का हमें क्यों नहीं करने देती ?!
बालों में डाई लगाकर , फ़िरसे क्यों मम्मी बन जाती हो ?!
माँ तुमपे बड़ा गुस्सा आता है! 
 
मुझे अपने बग़ल में सुलाती हो। 
रोते पोते को गोदी में झुलाती हो। 
“बुढ़ापे में नींद कम आती है”,  ये कहती हो। 
 कैसे यक़ीन करूँ तुम्हारा ? कितनी झूठी हो !
 
मुझे नए कपड़ों का शौक़ है , तो तुम्हें सीलने का। 
मुझे लिखने का शौक़ है,  तुम्हें कवितायेँ सुनने का। 
जब देखो हमारे पीछे लग जाती हो। 
ऐसा कौनसा इनसान होगा जिसकी अपनी आकांक्षाएँ न होती हो ?
माँ तुमपे बड़ा ग़ुस्सा आता है !
 
जहाँ हम चल न पाएँ , वहाँ तुम दौड़ जाती हो। 
क्या साबित करना चाहती हो ?
कितना दिखावा करती हो !
माँ तुम झूठी हो !
 
हमारे मींटिंग्स होने पर ,
ख़ुद टैक्सी से घर आ जाती हो। 
” इंडिपेंडेंट ” होने में मज़ा ही अलग है , कहती हो।
कितना शर्मिंदा जो करती हो। 
माँ तुमपर बड़ा ग़ुस्सा  आता है !
 
ज़िन्दगी अपनी , दूसरों के लिए जीती हो। 
रोती हो उस बात पर जो हमपर बीती हो। 
क्या तुम त्याग की देवी हो  ?
ना माँ , तुम झूठी हो !
 
माँ तुमपर बड़ा गुस्सा आता है ,
के आख़िर तुमको ग़ुस्सा क्यों नहीं आता है ?!
20190815_130233

🌱Crack in the Wall🌱


Grow wherever you’re planted.
An impervious heartless boulder,
Or a placid garden bed.

When you walked the rough,
Your feet must have bled.
Keep walking anyway
Though tears you may shed.

Sometimes as you fiddle,
You may find a crack in the wall.
You rush to break through,
You give it your all.

But often walls are stubborn.
As stubborn as you are.
You can’t give up anyway.
So you brace up for the war.

You slowly break the bricks,
Your roots melt the mortar.
And you make your own
crack in the wall.

You grow at your own pace,
Your roots stumble through your struggle.
Yet you go on with grace.

So may you find your crack in the wall,
Or may you create one.
May you fight and win over,
The rains, wind & the sun.

Sometimes you walk the path you choose.
At others, you walk where the paths led.
And so you grow where you’re planted.

PS: My first Micropen artwork . With a whiny hyper baby, it took me two days to finish it off. The plump woman in the picture, represents the postpartum me😅🤭

~ धैर्य का बाँध ~


MouthShut-660x400

 


 

दुनिया पत्थर फेंकती गयी ,
धैर्य बाँध बांधते गया।
समझदारी ने बार बार चेतावनी दी।
हे धैर्य ! मत बटोर ये पत्थर कंकर।
फ़ेंक दे उन्हें उन्ही पे जहाँ से वह आये हैं।

मत समेट अपने अंदर ,
आँसुओं की बाढ़, अभिमान की आँधियाँ
इक दिन वो आपे से बाहर हो जाएँगे।
तेरी सहनशीलता पर प्रलय वो लाएँगे।

दुनिया की फेंकी पत्थर तू बटोरता है जब ,
तुझे शौक है चुप रहने का , सब सहने का –
दुनिया समझती है तब।

तू सोचता है इन पत्थरों को ईंट बनाकर ,
उस दीवार से अपने क्रोध को छिपाएगा।
बोल हे धैर्य ! आख़िर कब तक अपने रूह को रुलाएगा ?

दीवार चाहे जितनी बड़ी बनाले तू ,
दुनिया और कंकर फेंकती जाएगी।
बड़े बड़े पत्थर सह गया है तू ,
पर इक छोटे से कंकर से तेरे बाँध पे
इक बड़ी सी दरार आएगी।

तेरी दृढ़ता तेरा सब्र ,
तेरी मूर्खता कहलाएँगे।
तेरे अंदर दबे तेरे सारे आँसू,
ज्वाला बनकर बह जाएँगे।

उनके फेंके कंकर से,
धैर्य तेरी बाँध जब टूट जाएगी,
तब भी ये ज़ालिम दुनिया,
तुझे ही दोषी बतलाएगी।

तेरी चुप्पी के जो आदी हैं ,
तेरी कराह को भी सह न पाएँगे।
तेरे आत्म सम्मान को तेरा अहंकार बताकर,
तुझीको मुल्ज़िम ठहराएँगे !

अब भी वक़्त है धैर्य।
मत ले अपने धीरज की परीक्षा ,
मत कर सही वक़्त की प्रतीक्षा।
बोल डाल वो शब्द जो तेरे मन में हैं।
दुनिया जो उससे जख़्मी हो जाये, तो होने दे !

मत बना ये बाँध ,
लौटा दे उनके पत्थर कंकर।
तूने जो उनसे खाई है ,
लौटा दे उन्हें उन्ही की ठोकर।

बन जाने दे बाग़ी अपने धीरज को,
आज सेह मत जा सहमकर !
दुनिया को पता तो चले ,
अब धैर्य तेरा भी बाग़ी है !!

 

~Begin~


20190430_153542
It’s late. It will always be-
to begin something, to be someone.
Pause you may. Procrastinate too.
But don’t you shy away.

Just Begin.

To learn a new language.
To speak a new tongue.
To pick up a guitar and strum.

To accept you can do better.
To write an apology letter.
To raise a new pet.
To let go & not regret.

To look at dry grasslands,
and find beauty.
To do chores with love,
& not because it’s duty.

To be a little more kind,
yet seem a little more tough.
To keep walking,
when the road seems rough.

To sometimes forgive yourself,
To be the first to offer help.
& expect nothing in return.
To give up wrong beliefs; unlearn.

To dream of doing fancy things,
perhaps playback singing or ice-skating!
To know that you may never do so.
Yet believe that you wouldn’t simply let go.

To spill your creativity as you leave,
to write, to doodle,
to dance or weave.

To begin to ensure you value “YOU”
’cause if you don’t,
the world wouldn’t too.

Never look back. Never feel shy.
Never should you ask, “Oh Why?”

Just begin!

To be a ‘Different You’,
if time asks you to.
to Change; Molt;
Introspect; Revolt!

You may be scared of the noise,
especially if its from you within.
But sometimes you ought to raise your voice.

Trust me. Just Begin!

Begin! Begin!
To cut off toxic ties,
before you choke on living lies.

Muster the courage within.
You’ve taken enough dirt from the world.
It’s about time you begin!

Begin you must,
even when you know-
what you’re beginning,
is the Beginning of an End.